अपनी मांगों को लेकर किसानों के धरना प्रदर्शन के चलते कुछ किसान नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके बाद अब कई संगठनों से लेकर बार एसोसिएशन तक किसानों के समर्थन में उतर आई है. इसके साथ ही किसानों की रिहाई की पुरजोर तरीके से मांग की जा रही है. इसी कड़ी में आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची.
किसानों की रिहाई को डीएम को सौंपा ज्ञापन
दरअसल ग्रेटर नोएडा की जेल में बंद किसानों की रिहाई की मांग को लेकर आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची. जहां पर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एडवोकेट रविंद्र भाटी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में किसानों की रिहाई की मांग की गई है.