Noida: लिफ्ट एक्ट कानून लागू होने के बाद भी नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट हादसे नहीं थम रहे हैं। अब नोएडा और ग्रेटर नोएडा मे दो अलग-अलग लिफ्ट हादसे हो गए, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जहां, सेक्टर 142 की गुलशन इकेबाना सोसाइटी में लिफ्ट फंस गई। लिफ्ट मे खराबी के चलते दो बच्चे लिफ्ट मे फंसे गए। आसपास के लोगों की मदद से बच्चों को लिफ्ट से बाहर निकल गया। वहीं, दूसरा हादसा ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नेबुला बिजनेस सेंटर की लिफ्ट में हुआ।

blob:https://nownoida.com/25fbbc9a-e55e-41d3-8b24-1ffdfbb78e23

बिजनेस सेंटर की लिफ्ट में एक घंटे तक फंसे रहे 5 युवक

जानकारी के मुताबिक, नॉलेज पार्क-पांच स्थित नेबुला बिजनेस सेंटर में गुरुवार दो दोपहर करीब तीन बजे पांच लोग ऊपर जाने के लिए लिफ्ट में सवार हुए। दूसरी और तीसरी मंजिल के बीच में लिफ्ट अचानक रुक गई। मोबाइल में सिग्नल नहीं होने से लोग परेशान हो गए। करीब आधे घंटे बाद युवकों ने शोर मचाना शुरू किया। शोर सुनकर वहां मौजूद लोगों ने लिफ्ट को खोलने का प्रयास किया और दमकल विभाग को सूचना दी। लिफ्ट में फंसे युवकों ने बताया कि लिफ्ट में इमरजेंसी नंबर भी नहीं लिखा था और न ही कोई सिक्योरिटी अलार्म काम कर रहा था। इस दौरान उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत हुई। गर्मी की वजह से बुरा हाल हो गया था। दमकल विभाग के अधिकारी जितेंद्र ने बताया कि सूचना मिलने पर पांचों को सुरक्षित निकाला गया। ब्रेक पैड की दिक्कत होने से लिफ्ट फंस गई थी।


सोसाइटी की लिफ्ट में फंसे दो बच्चे


इसी तरह सेक्टर-143 स्थित गुलशन इकेबाना के एन टावर में लिफ्ट अटकने से दो बच्चे उसमें फंस गए। हालांकि फंसे दोनों बच्चों को सकुशल निकाल लिया गया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि सोसाइटी में आए दिन लिफ्ट खराब होने की घटनाएं हो रही है। लिफ्ट एक्ट पास होने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version