भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंच चुकी है। भारत ने सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड को 68 रनों के बड़े अंतर से पटखनी दी थी। वहीं शनिवार 29 जून को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। फाइनल मैच के दौरान दोनों टीमें बारबाडोस में आमने-सामने होगी। भारतीय समयनुसार मैच रात 8 बजे शुरू होगा। जो टीम ये मैच अपने नाम करेगी वो टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का खिताब भी जीत लेगी। साउथ अफ्रीका की टीम यूं तो चोकर्स के नाम से दुनिया भर में बदनाम है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि अक्‍सर अफ्रीकी खिलाड़ी अहम मौकों पर आकर चोक कर जाते हैं और जीता हुआ मैच भी गंवा देते हैं। बीते 10 सालों में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर नजर डालें तो यह टीम भी लगातार नॉकआउट स्‍टेज पर पहुंचने के बाद भी खिताब जीतने से चूकती हुई नजर आई है। आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका 32 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है।

टी20 वर्ल्‍ड कप में एक भी मैच नहीं हारी दोनों टीमें
भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें मौजूदा टी20 वर्ल्‍ड कप में एक भी मैच नहीं हारी हैं। दोनों टीमें अब तक खेले सभी आठ मैच जीतकर फाइनल में पहुंची हैं। टी20 वर्ल्‍ड कप के इतिहास पर नजर डालें तो भारत का पलड़ा साउथ अफ्रीका के मुकाबले कुछ ज्यादा मजबूत जरूर नजर आता है। भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फटाफट क्रिकेट के वर्ल्‍ड कप में कुल छह मैच खेले हैं। इस दौरान भारत ने चार और साउथ अफ्रीका ने दो मैचों में जीत दर्ज की। साउथ अफ्रीका की टीम इस फॉर्मेट में कहीं से भी भारत से कमजोर नजर नहीं आती है। दोनों टीमों ने कुल 26 टी20 अंतरराष्‍ट्रीय मैच खेले हैं। इस दौरान भारत ने 14 और साउथ अफ्रीका ने 11 मैचों में जीत दर्ज की। एक मैच का नतीजा नहीं आ सका था। साउथ अफ्रीका किसी भी वक्‍त भारत को क्रिकेट मैच में दिन में तारे दिखाने का दम रखता है। कई मौकों पर वो ये साबित भी कर चुके हैं। इसलिए ना तो रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका को हल्‍के में लेने की गलती नहीं करेंगे और ना ही साउथ अफ्रीका अपना दम दिखाने में कोई कोर कसर छोड़ेगी। मतलब कि फाइनल मैच में होने वाली टक्कर कांटे की होगी।

भारतीय टीम 11 सालों का सूखा खत्म करने उतरेगी मैदान में
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। वहीं साउथ अफ्रीकी टीम ने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को हराया। अब दोनों टीमें फाइनल में आमने-सामने होगी। अब तक भारतीय टीम टूर्नामेंट में कोई मैच हारी नहीं है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने आयरलैंड के अलावा पाकिस्तान, अमेरिका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को हराया है। देखा जाए तो रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम 11 सालों का सूखा खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। दरअसल, टीम इंडिया तकरीबन 11 सालों से कोई आईसीसी टूर्नामेंट जीतने में नाकाम रही है। वहीं, साउथ अफ्रीकी टीम के पास पहली बार आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version