Lucknow: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 सीटों पर मतदान जारी है। यूपी में सुबह 11 तक 27.12 फीसदी मतदान हुआ है। जिसमें अकबरपुर 25.60%, बहराइच 28.63%, धौरहरा 29.79, इटावा 24.68%, फर्रुखाबाद 27.88, हरदोई 27.12%, कन्नौज 29.90%, कानपुर 21.36, खीरी 29.20%, मिश्रिख 27.03%, शाहजहांपुर 25.05, सीतापुर 29.29 और उन्नाव में 27.09 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं, कई बूथों पर मतदाताओं ने मतदान का विभिन्न समस्याओं को लेकर बहिष्कार किया है।

सीतापुर बिजली समस्या को लेकर गांव वालों ने किया मतदान का बहिष्कार
महोली विधानसभा की ग्राम पंचायत बाजनगर के मजरा करमल कुइयां गांव के मतदाताओं ने एक साथ मतदान न करने का ऐलान कर दिया। जानकारी लगते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। ग्रामीणों का आरोप है कि यहां यहां 80 बिजली कनेक्शन धारक है। सभी को महज एक फेस से बिजली दी जा रही है। जिससे सभी कनेक्शन धारकों के विद्युत उपकरण महज शोपीस बनकर रह गए हैं। ग्रामीणों ने इस सम्बंध में लिखित प्रार्थना पत्र भी दिया है। जिस पर जोनल मजिस्ट्रेट ने मतदान के बाद तत्काल कार्यवाही का आश्वासन दिया है। बता दें कि करमल कुइयां मतदान केंद्र के बूथ संख्या 254 पर कुल मतदाता 546 हैं। यहां पर सुबह साढ़े 11 बजे तक एक भी मत नही पड़ा है। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी ग्रामीणों की मान मनव्वल में जुटे हैं।


हरदोई में बोले लोग, “रोड नहीं तो वोट नहीं”
हरदोई की मिश्रिख लोकसभा अंतर्गत मल्लावां विधानसभा के ब्लॉक में बने बूथ संख्या 138 पर 9:30 तक महज दो लोगों ने ही मतदान किया। मांझ गांव के ।ग्रामीणों के अनुसार निर्मल नगर से गांव को जाने वाला मुख्य मार्ग विगत 35 वर्षों से जर्जर अवस्था मे पड़ा हुआ है। जिसे बनवाने के लिए स्थानीय लोगों ने कई बार मांग की लेकिन कोई हल नही निकला तो मतदान का ही बहिष्कार कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। लोगों ने पोलिंग बूथ पर एकत्र होकर रोड नही तो वोट नहीं के नारे लगाए। सुबह 9:30 बजे तक बूथ 138 पर महज 2 वोट ही पड़े हैं। फिलहाल प्रशासन के जिम्मेदारों द्वारा मामले की सुध लेकर लोगों को समझाने का कार्य कर किया जा रहा है।

शाहजहांपुर में आवारा जानवरों की समस्या को लेकर किया बहिष्कार
शाहजहांपुर जनपद के विधानसभा जलालाबाद क्षेत्र के बूथ संख्या 318 आफतियापुर के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया। ग्रामीणों की मांग है कि आवारा गाय व सांडो से छुटकारा दिलाया जाए। साथ ही ग्राम प्रधानी के वोट भी उनके गांव में डाले जाने के लिए मतदान केंद्र बनाया जाए। ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव का कोई भी विकास नहीं हुआ है, इसलिए बहुत चुनाव का बहिष्कार करते हैं। सूचना पर उप जिलाधिकारी डॉ रविंद्र कुमार क्षेत्राधिकार अजय कुमार राय कोतवाल हरपाल सिंह बालियान ग्रामीणों को समझाने पहुंचे उनकी बात को अनसुना कर दिया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version