Noida: सेक्टर-27 स्थित कैंब्रिज स्कूल में प्री नर्सरी की छात्रा से डिजिटल रेप मामले में पुलिस ने क्लास टीचर और स्कूल एडमिन को भी गिरफ्तार किया है। मासूम ने 8 अक्टूबर को ही क्लास टीचर को घटना के के बारे में बताया था। पुलिस जांच क्लास टीचर और स्कूल एडमिन को घटना छिपाने साक्ष्य छिपाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जबकि आरोपी सफाई कर्मी को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।

पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर-20 पर दर्ज केस की विवेचना के दौरान किये गये साक्ष्य संकलन के बाद स्कूल के कार्यालय प्रशासक/सुरक्षा पर्यवेक्षक दयामय महतो और क्लास टीचर मधु मेनघानी को घटना को छुपाने का दोषी पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया है एवं आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

बच्ची ने तुरंत क्लास टीचर को बताई थी घटना
पुलिस के अनुसार, चार सालकी बच्ची से स्कूल में सफाईकर्मी ने अक्टूबर के पहले हफ्ते में डिजिटल रेप किया था। 8 अक्टूबर को बच्ची रोने लगी और पेट में दर्द होने की शिकायत की थी। बच्ची को परिजन डॉक्टर के पास ले गए तो अश्लील हरकत का पता चला। इसके बाद माता-पिता ने केस दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने 10 अक्टूबर को केस दर्ज कर आरोपी सफाईकर्मी नित्यानंद को गिरफ्तार कर लिया था। एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि जांच के दौरान क्लास टीचर मधु मेनघानी और स्कूल एडमिन दयामय महतो को घटना को छुपाने का दोषी पाया गया है। 


टीचर ने बच्ची को डराया और धमकाया
बच्ची के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने व साक्ष्य मिटाने का आरोप लगाया था। कहा कि घटना के दिन जब बच्ची रोने लगी तो क्लास टीचर को पता चल गया। लेकिन उसने मां से बताने से मना कर दिया था। इसके साथ ही  बच्ची को डराया गया। बच्ची के पिता का कहना है कि डॉक्टर ने बताया कि बच्ची के निजी अंग से छेड़छाड़ हुई है। मां ने पूछा तो बच्ची ने बताया कि स्कूल में खाना देने वाले अंकल ने स्टोर में कुछ चुभाया था। जब वह रोने लगी तो आरोपी भाग गया। इस बीच क्लास टीचर आ गई तो बच्ची ने रोते हुए घटना की जानकारी दी थी। अगर स्कूल में टीचर व प्रबंधन इस घटना को गंभीरता से लेता तो उसी दिन आरोपी पकड़ा जाता।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version