Uttrakhand: बीते दिनों दिल्ली में ज्योतिष पीठ के शंकराचार्यस्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने केदारनाथ मंदिर से 228 किलो सोना गायब होने का आरोप लगाया था। उनके इस आरोप का कई साधु-संतों ने खंडन किया था। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के आरोप लगाने के 5 दिन बाद अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जवाब दिया है। धामी ने कहा कि अविमुक्तेश्वरानंद द्वारा लगाए गए सभी आरोप तथ्य से परे हैं। इस दौरान उन्होंने केदारनाथ धाम समेत चारों धाम के विकास में प्रधानमंत्री मोदी के योगदान के बारे में भी बताया।
मंदिर में कभी इतना सोना आया ही नहीं
सीएम धामी से पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद द्वारा लगाए गए आरोप तथ्य से परे हैं। धामी ने कहा कि जब से मंदिर का निर्माण और नवनिर्माण हुआ है तब से लेकर आजतक इतना सोना मंदिर में आया ही नहीं होगा। उन्होंने एक आंकलन देते हुए बताया कि इसका चौथाई हिस्सा ही मंदिर में आया होगा। सीएम धामी ने कहा कि इस माम लेपर मैं ज्यादा नहीं बोलना चाहता हूं, क्योंकि मंदिर समित के साधु-संतो ने इस बात का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि साधु-संतों ने भी इस आरोप को तथ्यों से परे बताया है। धामी ने कहा कि बाबा केदारनाथ का धाम है और बाबा के घर में कोई इस तरह का कृत्य करेगा तो बाबा की नजरों से वो बच नहीं सकता है।