नोएडा: सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को (25 जून) को गौतमबुद्ध नगर आ रहे हैं। सीएम 8 घंटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहेंगे। यहां पर करीब 1750 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

10:30 बजे नोएडा पहुंचेंगे CM

सीएम ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक योगी आदित्यनाथ 10:30 बजे नोएडा पहुंचेंगे। जहां पर सांसद, विधायक, पुलिस कमिश्नर और डीएम उनका स्वागत करेंगे। सीएम का स्वागत शिल्पहाट पर होगा। इसे लेकर शिल्पहाट पर तैयारियां तेज कर दी गई है। वहां से सीएम नोएडा के सेक्टर-21ए स्थित स्टेडियम पहुंचेंगे। जहां पर जनसभा को संबोधित करेंगे।

विकास कार्यों की देंगे सौगात

सीएम नोएडा और ग्रेनो में चल रहे विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान सीएम करीब 1750 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जिसमें पर्थल ब्रिज और पिंक बूथ भी शामिल है। साथ ही सेक्टर-6 स्थित रामनाथ गोयंका मार्ग का भी उद्घाटन करेंगे।

अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ करेंगे बैठक

गौतम बुद्ध युनिवर्सिटी में सीएम योगी आदित्यनाथ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। सांसद, तीनों विधायक, पुलिस कमिश्नर, डीएम माौजूद रहेंगे। यहीं से सीएम करीब 6:30 हिंडन एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे, वहां से सीधे लखनऊ रवाना हो जाएंगे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version