मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राम के अस्तित्व पर सवाल उठाने वालों को मंच से ललकारा। लोगों से कहा कि जो राम का अपमान कर रहे हैं, वोट से उनकी हैसियत बता दें। सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव के बयान पर लोगों से सवाल किया कि यही बयान अगर मुसलमान के खिलाफ आया होता तो वह बर्दाश्त करते क्या? हमारे लिए जो मन करेगा बोलेंगे क्या? आप इसे स्वीकार कर लेंगे क्या? लोकसभा चुनाव में वोट के माध्यम से इन्हें करारा जवाब दें। मिश्रिख मेला मैदान में योगी ने कहा कि नैमिषारण्य का विकास रामद्रोहियों के हर सवाल का जवाब है। सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा ने युवाओं के हाथों में तमंचा पकड़ाया था। हमने टैबलेट थमाया है। सपा के लोग रामभक्तों पर गोलियां चलवाते हैं व आतंकवादियों की आरती उतारते हैं।


बेकार का है राममंदिर, वास्तुशास्त्र के अनुरूप नहीं : रामगोपाल
सपा के मुख्य राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल ने कहा कि राम मंदिर का नक्शा वास्तुशास्त्र के अनुरूप नहीं है। यह मंदिर बेकार का है। एक निजी टीवी चैनल को दिए बयान में प्रो. रामगोपाल ने कहा कि हम प्रतिदिन राम के दर्शन करते हैं। उनसे पूछा गया था कि वे राम मंदिर दर्शन के लिए क्यों नहीं गए। इस पर उन्होने कहा कि वो मंदिर बेकार का है। उन्होंने आगे कहा कि क्या मंदिर ऐसे ही बनाए जाते हैं। दक्षिण से उत्तर तक पुराने मंदिर देखें, वे इस तरह नहीं बनाए गए।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version