यूपी के 9 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनावों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को सीएम योगी ने मैनपुरी के करहल विधानसभा और कानपुर के सीसामऊ विधानसभा सीट पर चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ विपक्ष पर जमकर बरसे

करहल में अखिलेश पर ली सीएम योगी ने चुटकी
करहल में हुई चुनावी जनसभा में अपने संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर चुटकी लेते हुए कहा कि बबुआ अभी बालिग नहीं हुआ है. नेताजी मुलायम सिंह जिस कांग्रेस पार्टी से जिंदगी भर लड़ते रहे, उनके बेटे ने पार्टी को उसी कांग्रेस के पास गिरवी रख दिया है. मुलायम सिंह पार्टी की ये हालत देखकर बेहद दुखी होते होंगे.

सीसामऊ में बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में उतरे सीएम
वहीं कानपुर की सीसामऊ विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में दर्शनपुरवा के सेंट्रल पार्क में सीएम योगी ने एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि अगर बंटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे तो नेक रहेंगे. नेक रहेंगे तो सेफ भी रहेंगे. सीसामऊ को अगर पिछड़ने नहीं देना है तो हमारी इन बातों पर आपको ध्यान देना होगा. सीएम योगी ने आगे कहा कि मां गंगा अब पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त हो चुकी हैं. नए साल से कानपुर में मेट्रो से सफर करने वालों की संख्या 50 हजार तक पहुंच जाएगी और इसका दूसरा सेक्शन भी शुरू हो जाएगा. कानपुर में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के साथ ही कई दूसरी ऐसी फैक्ट्रियां भी आ गई हैं, जहां पर गोला बारूद और आधुनिक हथियार बनने लगे हैं.

कानपुर में संबोधन के दौरान कांग्रेस पर कसा तंज
कानपुर के सीसामऊ में सीएम योगी ने अपने 19 मिनट के भाषण के दौरान पूर्व सपा विधायक को दंगाई करार दे दिया. तो वहीं कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि 1984 के सिख दंगा मामले में जिस तरीके से बार-बार अत्याचार किया गया उसे कोई भी भुला नहीं सकता है. वहीं जैसे हरियाणा में डबल इंजन की सरकार तीसरी बार बनी है. ठीक उसी तर्ज पर अब झारखंड और महाराष्ट्र में भी एनडीए की सरकार बनने जा रही है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version