गौतमबुद्धनगर के सेक्टर 108 पुलिस आयुक्त कार्यालय के ऑडिटोरियम में मासिक सम्मेलन का आयोजन हुआ. सम्मेलन का आयोजन अपर पुलिस आयुक्त की अध्यक्षता में यातायात पुलिस में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी का मासिक सम्मेलन लिया गया. पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार गुरुवार को आयोजन किया गया.

गर्मी और बारिश में बेहतरीन ड्यूटी के लिए दी बधाई
सम्मेलन के दौरान कर्मचारियों से उनकी समस्या के बारे में जानकारी की गई. साथ ही विगत महीने में भीषण गर्मी और बरसात के दौरान कर्मचारियों को अच्छी ड्यूटी करने पर बधाई दी गई. इसके अलावा चौराहे पर ड्यूटी के दौरान अनावश्यक रूप से खड़े होने वाले वाहनों/ अतिक्रमण से यातायात जाम की समस्या उत्पन्न होती है, उसका निराकरण करने और समय से ड्यूटी पर पहुंचने के साथ ही ड्यूटी समय से पहले ड्यूटी पॉइंट नहीं छोड़ेने का निर्देश दिया गया. पीक आवर्स में चौराहे के बीच खड़ा होकर यातायात का संचालन करने का भी निर्देश दिया गया. ड्यूटी के दौरान अनावश्यक रूप से मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करने, चौराहे पर विजिबिलिटी बनाकर रखने, वर्दी का टर्न आउट अच्छा रखने, आमजन से उच्चकोटि/मृदु व्यवहार रखने का निर्देश दिया गया. साथ ही ऐसा कोई कार्य नहीं करें जिससे यातायात पुलिस की छवि धूमिल हो और कड़ी लग्न के साथ मेहनत से कार्य करने के लिए भी निर्देशित किया गया.

सम्मेलन में मौजूद रहे अधिकारी
सम्मेलन के दौरान पुलिस उपायुक्त यातायात, समस्त सहायक पुलिस आयुक्त यातायात एवं यातायात निरीक्षक और अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version