Noida: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट हर साल की तरह गोवर्धन पूजा पर अपने पैतृक गांव वैदपुरा पहुंचे। इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला के नेतृत्व में सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 130 मीटर रोड स्थित मिलक गोलचक्कर पर सचिन का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के हजारों व्यक्ति मौजूद थे। इसके बाद सभी कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं व क्षेत्र के हज़ारों लोगों ने सचिन पायलट के साथ वैदपुरा गांव में स्व. राजेश पायलट की समाधि पर पहुंचकर उन्हें नमन किया।
सरकार पर साधा निशाना
जिला कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी कार्यकर्त्ता इसके बाद पायलट के पैतृक आवास पर पहुंचे. जहां सभी आगंतुकों व वैदपुरा ग्रामवासियों की मौजूदगी में पूरे विधि विधान के साथ गोवर्धन पूजन किया गया। इस मौके पर सचिन पायलट ने कहा कि हमें आपसी मतभेद भुलाकर सबको साथ लेकर भाईचारे का संदेश देकर इस पावन पर्व को मनाना चाहिए। जाति और धर्म से उठकर सबको साथ लेकर चलने की आवश्यकता है, तभी देश विकास के पथ पर अग्रसर हो सकता है। लेकिन मौजूदा सरकार आपसी भाईचारे में जहर घोलने का काम कर रही है। जिसके कारण देश में तनाव और अराजकता का माहौल है। आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है, जो देश को एकजुट करके सर्वांगीण विकास की बात करती है।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
आज के कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य संदीप नागर, मुकेश शर्मा, बिन्दर नागर, अरविन्द नागर, गौतम अवाना, नीरज लोहिया, अजय पहलवान, गौतम सिंह, धर्म सिंह बाल्मीक, दुष्यन्त नागर, कल्पना सिंह, महाराज सिंह नागर, किशन शर्मा गौतम सिंह, नितीश चौधरी, किशन भोला, रमेश बघेल, रमेश बाल्मीकि, गौरव लोहिया, वसील अहमद, रमेश जीनवाल, कपिल भाटी, अरुण भाटी, अरविन्द रेक्सवाल, कैलाश बंसल, सचिन भाटी, संदीप भाटी, रूपेश भाटी, बिन्नू नेता जी, मोहित भाटी एडवोकेट, राजू, कुलरत्न, दीपक प्रजापति, सतीश चंद आदि कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।