मथुरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शनिवार को वार्षिक अखिल भारतीय कार्यकारी मण्डल की बैठक हुई. संघ की इस वार्षिक का आयोजन 25 और 26 अक्टूबर को गऊ ग्राम परखम के दीनदयाल उपाध्याय गौ विज्ञान एवं अनुसंधान केंद्र में किया गया. इस बैठक में संघ के सभी 46 प्रांतों के प्रांत एवं सह प्रांत संघचालक, कार्यवाह तथा प्रचारकों ने हिस्सा लिया. ये बैठक कई मायनों में जरूरी है. इस बैठक के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत मथुरा में 10 दिन के प्रवास पर हैं. कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बीच मथुरा में लगभग ढाई घंटे तक अहम बैठक हुई थी.

‘वर्तमान समय के हालातों को देखकर हमें एकता बनाए रखनी है’
इस दौरान आयोजित की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में दत्तात्रेय होसबाले ने आगे कहा कि ‘पिछले साल से इस बार आरएसएस की शाखाएं ज्यादा बढ़ गई हैं. पूरे देश में संघ की 72354 शाखाएं संचालित हो रही हैं. वर्तमान हालात को देखते हुए एकता बनाए रखनी है. कई जगह धर्मांतरण हो रहे हैं. गणेश पूजा और दुर्गा पूजा के समय हमले हुए. इन मामलों में अपनी रक्षा भी करना चाहिए और एकता भी बनाए रखनी चाहिए जिससे शांति बनी रहे.’ इसके साथ ही दत्तात्रेय ने कहा कि ‘ओटीटी को लेकर कानून और नियम आने चाहिए.’ बांग्लादेश के मुद्दे को लेकर दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि ‘बांग्लादेश में हिंदू समाज के लोगों के लिए भारत सरकार ने कदम उठाए है . दुनिया में अगर कहीं भी किसी भी हिंदू को दिक्कत है तो वो मदद के लिए भारत की तरफ ही देखता है.’

‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का दत्तात्रेय ने समर्थन किया
सीएम योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान के सवाल पर दत्तात्रेय ने कहा कि ‘इसका मतलब है कि एकता की आवश्यकता है और हमें इसे आचरण में लाना होगा. लोग इसे समझ भी रहे हैं और लागू भी कर रहे हैं. ये हिंदू एकता और लोक कल्याण के लिए बहुत आवश्यक है. हिंदुओं को तोड़ने के लिए कई लोग काम कर रहे हैं.’

‘हमें बहन-बेटियों को बचाना होगा’
दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि ‘लव जिहाद से समाज में समस्या पैदा हो रही है. लड़कियों को लव जिहाद के प्रति जागरूक करना होगा. हमारे समाज की बहन-बेटियों को बचाना हमारा कर्तव्य है. 200 लड़कियों को केरल में लव जिहाद से बचाया गया.’

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version