Noida: उत्तर प्रदेश पुलिस के कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 जिले के 18 केंद्रों पर शुरू हो गई है। नोएडा व ग्रेटर नोएडा में बनाये गए परीक्षा केंद्रों पर प्रशासन में पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। 200 मीटर तक किसी बाहरी लोगों की एंट्री बैन की गई है। पहली पाली की परीक्ष 12 तक चलेगी।

वहीं, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर शिव हरी मीणा खुद टीम के साथ सुरक्षा का जायजा ले रहे है। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों से परीक्षा केन्द्रों की निगरानी रखी जा रही है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के 67 जिलों में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा हो रही है। एसीपी अरविंद कुमार खुद टीम के साथ सुरक्षा में मौजूद हैं। सेक्टर 12 के राजकीय इण्टर कॉलेज के बाहर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version