ग्रेटर नोएडा की बिसरख थाना पुलिस ने घर में घुसकर गाली गलौच और फायरिंग करने के मामले में कार्रवाई की। पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने अवैध तमंचा जिंदा कारतूस चाकू और घटना में प्रयुक्त स्कूटी और मोटरसाइकिल बरामद की है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपियों ने देर रात एक घर में घुसकर गाली गलौज की थी। जिसका विरोध करने पर अंधाधुंध फायरिंग की गई थी। जिसको लेकर पीड़ित ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

ये था पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार 15 दिसंबर 2024 की रात को साई गार्डन शाहबेरी में 5-6 व्यक्तियों के द्वारा वादी के घर में घुसकर, गाली गलौच, तोड़फोड़ कर फायरिंग की गई। जिसको लेकर वादी की लिखित तहरीर पर थाना बिसरख पर मु0अ0सं0-910/2024 धारा-191(2),191(3),352,351(2),333,324(4) बीएनएस व 3/4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया था।

पुलिस ने मामले में 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
इसी मामले में कार्रवाई करते हुए 16 दिसंबर को थाना बिसरख पुलिस द्वारा कामाख्या बिला के पास खण्डर बिल्डिंग शाहबेरी से घटना के 24 घण्टे के बाद घटना में शामिल 5 अभियुक्तों गौरव पुत्र कृष्णपाल, वंश उर्फ विकास, रोहित उर्फ कन्नू पुत्र महिपाल सिंह, दक्ष शर्मा पुत्र मनोज शर्मा, दिलशाद पुत्र सलीम को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 अवैध तंमचे, 2 जिन्दा कारतूस, 2 खोखा कारतूस .315 बोर ( घटना में प्रयुक्त), 2 अवैध चाकू (घटना में प्रयुक्त), एक स्कूटी एक्टिवा रजि0न0 यूपी 14 ईवी 9756 (घटना में प्रयुक्त ), एक मोटर साइकिल स्पलेन्डर रजि0न0 यूपी 14 ईएच 1335 (घटना में प्रयुक्त ) के साथ गिरफ्तार किया गया है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version