गौतम बुद्ध नगर के राजकीय आईटीआई जेवर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय गौतम बुद्ध नगर के तत्वाधान में किया गया।

44 अभ्यर्थियों का किया गया चयन
वहीं जिला रोजगार सहायता अधिकारी मनीषा अत्री ने बताया कि आयोजित होने वाले रोजगार मेले में 4 कंपनियां इंटरव्यू लेने के लिए आईं। इस मेले में कुल 97 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण कराया था। जिनमें से 44 अभ्यर्थियों को रोजगार हेतु चयनित किया गया। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में जिन अभ्यर्थियों का रोजगार हेतु चयन हुआ उनको मौके पर ही नियुक्ति पत्र वितरित कर दिए गए हैं।

मेले में मौजूद रहे अधिकारी
इस अवसर पर जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय आईटीआई जेवर के अधिकारीगण व स्टॉफ मौजूद रहा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version