आईपीएल 2024 का इंतजार क्रिकेट प्रेमियों को कबसे है. सभी आईपीएल के शुरू होने का इंतजार कर रहे है. ऐसे में एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. कहा जा रहा है कि इंडिया टीम के स्टार विकेटकीपर और बल्लेबाज जल्द ही वापसी कर सकते है. जी हां ऋषभ पंत अब पूरी तरह से फिट हो गए है. बीसीसीआई की तरफ से उन्हें फीट भी घोषित कर दिया गया है. इसकी जानकारी खुद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दी है.

BCCI की घोषणा
इस दौरान बीसीसीआई ने ऋषभ पंत को फिट घोषित करते हु कहा कि “30 दिसंबर, 2022 को रूड़की, उत्तराखंड के पास एक जानलेवा सड़क दुर्घटना के बाद 14 महीने के रिहैब से गुजरने के बाद ऋषभ पंत को अब आगामी आईपीएल के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में फिट घोषित किया गया है. बता दें कि, ऋषभ पंत 30 दिसंबर 2022 को उत्तराखंड के रूड़की के पास सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे. इसके बाद से ही वो टीम इंडिया और क्रिकेट से दूर थे. लेकिन अब करीबन 14 महीने के रिहैब और रिकवरी प्रोसेस के बाद ऋषभ पंत को बीसीसीआई 2024 ने विकेटकीपर और बल्लेबाज के रूप में फिट घोषित कर दिया है, जिससे साफ है कि आने वाले वक्त में अब ऋषभ पंत क्रिकेट खेल सकते है

IPL का रिकॉर्ड
वहीं, अगर आईपीएल के आंकड़ों के बारे में बात करें तो ऋषभ पंत ने आईपीएल में 98 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 2838 रन बनाए हैं. वहीं पंत ने 33 टेस्ट में 2271 रन बनाए हैं.  अलावा 30 वनडे में उनके बल्ले से 865 रन निकले हैं. टी-20 इंटरेशनल के 66 मैचों में 987 रन बनाए हैं.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version