भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर शंघाई कोआपरेशन ऑर्गनाइजेशन समिट में ह‍िस्‍सा लेने पाक‍िस्‍तान पहुंच चुके हैं. इस दौरान विदेश मंत्री का एयरपोर्ट पर जबरदस्‍त स्‍वैग नजर आया. काला चश्मा लगाए मस्तमौला अंदाज में विदेश मंत्री ने पाकिस्तान की सरजमी पर कदम रखा. सोशल मीडिया पर विदेश मंत्री एस जयशंकर की तस्‍वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. वहीं जब विदेश मंत्री एस जयशंकर समिट में पहुंचे, तो पाक‍िस्‍तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने उनका स्‍वागत क‍िया. दोनों ने हाथ मिलाया, कुछ देर बात भी की लेकिन दोनों के बीच गर्मजोशी नहीं नजर आई.

अगले दो दिन पाक‍िस्‍तान में ही रहेंगे विदेश मंत्री
पाक‍िस्‍तान से आई तस्‍वीरों और वीडियोज में जयशंकर के चेहरे की मायूसी साफ बता रही है क‍ि वे क‍िस हालात में पाक‍िस्‍तान पहुंचे हैं. इससे साफ समझा जा सकता है क‍ि दोनों देशों के बीच रिश्ते इतनी आसानी से सुलझने वाले बिल्कुल भी नहीं हैं. शहबाज शरीफ द्वारा एससीओ के सभी सदस्‍य देशों के ल‍िए ड‍िनर का आयोजन क‍िया गया है. जिसमें सभी 10 देशों के नेता शामिल हुए. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने खुद वहां की तस्‍वीरें पोस्‍ट की हैं. जयशंकर अगले दो दिन पाक‍िस्‍तान में ही रहकर समिट का ह‍िस्‍सा बनेंगे.

एससीओ को लेकर हमारी प्रत‍िबद्धता- जयशंकर
बता दें कि विदेश मंत्री जयशंकर पहले ही कह चुके हैं क‍ि वे पाक‍िस्‍तान के साथ क‍िसी तरह की बातचीत करने नहीं जा रहे हैं. यह एक मल्‍टी लेवल समिट है. जिसमें सिर्फ इसल‍िए जा रहे हैं क्‍योंक‍ि एससीओ को लेकर हमारी प्रत‍िबद्धता है. वहीं पाक‍िस्‍तान विदेश मंत्रालय की प्रवक्‍ता मुमताज जाहरा बलोच ने भी साफ क‍िया है क‍ि जयशंकर के साथ कोई द्व‍ि्पक्षीय बातचीत तय नहीं है. अभी सिर्फ एससीओ समिट ही एजेंडा है. जिसमें हम आर्थिक, सामाज‍िक और वैश्व‍िक मुद्दों पर सामूह‍िक वार्ता करेंगे. बता दें क‍ि पाक‍िस्‍तान ने पीएम नरेंद्र मोदी को एससीओ में शामिल होने का न्‍योता भेजा था लेकिन वे नहीं गए. उनकी जगह विदेश मंत्री एस जयशंकर इसमें शामिल होने के ल‍िए गए हैं.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version