गाजियाबाद के मसूरी इलाके में क्राइम ब्रांच ने एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। ये गिरोह अवैध रूप से एलजी के कैप्सूल से सिलेंडर की रिफिलिंग करता था। जिसमें कुल 6 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। जिनमें से चार ट्रकों के ड्राइवर और दो दिल्ली के रहने वाले शख्स की गिरफ्तारी की गई है। दिल्ली के रहने वाले सुधांशु और करन इस रैकेट को चलाते थे।

एसेंशियल कमोडिटीज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
क्राइम ब्रांच ने छापेमारी की कार्रवाई करते हुए मसूरी के कल कड़ी इलाके के जंगल से चार कैप्सूल रिकवर किए हैं। जिनसे 34 खाली सिलेंडर भरे जा रहे थे। जानकारी मिलते ही पुलिस ने सबको अपनी हिरासत में ले लिया और इसकी सूचना जिला पूर्ति अधिकारी को दी। इस मामले में डीएम के आदेश पर मसूरी थाने में पूर्ति निरीक्षक के द्वारा एसेंशियल कमोडिटीज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

हजार रुपये में एक कॉमर्शियल सिलेंडर की होती थी अवैध रिफिलिंग
वहीं छापेमारी के दौरान मौके से चार गैस कैप्सूल रिकवर किए गए हैं और इसके अलावा मशीन भी पकड़ी गई हैं। यह सभी गैस कैप्सूल लोनी के गैस बॉटलिंग प्लांट से अलग-अलग जगहों के लिए रवाना किए जाते थे। सुधांशु ट्रक ड्राइवर से बातचीत कर एक कॉमर्शियल सिलेंडर की रिपेयरिंग के लिए ₹1000 देकर अवैध रूप से रिफिलिंग करता था।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version