ग्रेटर नोएडा की दादरी पुलिस ने व्यापारियों के साथ बैठक की. इस दौरान पुलिस ने अतिक्रमण समेत अन्य समस्याओं पर व्यापारियों से बात की गई. बैठक में पुलिस अधिकारियों द्वारा व्यापारियों से अतिक्रमण मुक्त रोड के बारे में भी चर्चा की गई.
व्यापारियों से पुलिस ने की अतिक्रमण हटाने की अपील
इस बैठक के दौरान सभी व्यापारियों से पुलिस ने अतिक्रमण हटाने की अपील की. साथ ही बताया कि अतिक्रमण हटाने को लेकर दो दिन बाद अभियान चलाया जाएगा. ये अभियान रेलवे रोड और जीटी रोड पर चलाया जाएगा. इस दौरान आम लोगों को अतिक्रमण से निजात दिलाने की पूरी कोशिश की जाएगी .