Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र के ऊंचामीरपुर गांव के जंगल में तीन मरे हुए जंगली जानवर पाए गए हैं। गांव वालों का कहना कुछ लोगों ने मिलकर इन जानवरों का शिकार किया है। नोएडा पुलिस कमिश्रनेट मीडिया सेल के अनुसार, थाना जारचा पुलिस को शुक्रवार को सूचना मिली कि ग्राम ऊंचा अमीरपुर के एनटीपीसी के जंगल में एक बोरी में जंगली बिल्ला,एक ऊदबिलाव व एक सियार मृत अवस्था में मिले हैं। इसकेसाथ ही पास में एक विक्की (यूपी 37 पी 8871) मिली है।
बिक्की पर लेकर पहुंचे थे तो व्यक्ति
इसके बाद एनटीपीसी फॉरेस्ट विभाग टीम को सूचना दी गयी। सूचना पर आरएफओ वन विभाग मौके पर आये। ग्राम ऊंचा अमीरपुर के व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि सुबह दो व्यक्तियों को बिक्की पर बोरा रखकर एनटीपीसी जंगल की ओर से आते देखा गया। गांव के लोगों को देखकर मौके पर ही बिक्की और बोरे में बंधें जंगली जानवरों के शव को छोड़कर भाग गए। मौके पर पुलिस एवं वन विभाग की टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। वन विभाग की टीम द्वारा जंगली जानवरों के शव को पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी के पास भेजा है। तहरीर के आधार पर थाना जरचा पुलिस केस दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही रही है।