Noida: वायु प्रदूषण के बीच नोएडा, दिल्ली-एनसीआर में कोहरे ने दस्तक दे दी है। बुधवार की सुबह इस सीजन का सबसे घना कोहरा देखने को मिला। धुंध के कारण विजिबिलिटी यानी दृश्यता काफी कम हो गई है। जिसकी वजह से नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर सुबह से ही वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं। सड़कों पर लोग गाड़ियों की हेडलाइट्स जलाकर चल रहे हैं. हालांकि, दिन चढ़ने के साथ इसके छंटने की उम्मीद है। वहीं, तापमान गिरने से ठंड का अहसास भी होने लगा है। बुधवार को नोएडा में 22 सेल्शियस डिग्री तक तापमान पहुंच गया है।

https://nownoida.com/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Video-2024-11-13-at-8.50.17-AM.mp4

हिंडन एयरपोर्ट पर जीरो विजिबिलिटी
बता दें कि दिल्ली एनसीआर के साथ पंजाब और यूपी समेत उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में घना कोहरा आज छाया रहा।  दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुबह 6 बजे 100 मीटर विजिबिलिटी रही। वहीं हिंडन एयरपोर्ट और पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर जीरो विजिबिलिटी दर्ज की गई है।

यूपी से लेकर पंजाब तक धुंध
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में अचनानक बदले मौसम और घने कोहरे के पीछे कई पर्यावरणीय कारण और मौसमी गतिविधियां जिम्मेदार हो सकती हैं। दिल्ली-यूपी-पंजाब से लेकर असम तक सुबह-सुबह आसमान में धुंध नजर आई। साथ ही तापमान में भी गिरावट आने से लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है।

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, दिल्ली और आसपास के इलाकों में अगले 10 दिनों तक मौसम में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में आज हल्की धूप और हवाएं चलती रहेंगी। सुबह के समय हल्का कोहरा छा सकता है। हालांकि, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दिसंबर के अंत में मौसम में बदलाव हो सकते हैं। दिल्ली में इस साल अच्छी सर्दी पड़ सकती है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version