Noida: नोएडा स्थित महर्षि यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में मारपीट करने वाले 7 छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। BBA के दो छात्रों के साथ जमकर मारपीट और रैगिंग करने का वीडियो वायरल होने के बाद   सेक्टर 39 थाना पुलिस ने अलग-अलग कोर्स में पढ़ाई कर रहे 7 छात्रों को  गिरफ्तार किया है।

एक महीने पहले का था वीडियो
नोएडा पुलिस कमिश्रेट मीडिया सेल के अनुसार, थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत महर्षि विश्वविद्यालय के हॉस्टल के एक कमरे में छात्रों के बीच मारपीट होने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसकी जांच करने पर वीडियो एक माह पुराना होना पाया गया था। घटना के संबंध में विश्वविद्यालय प्रबंधन/प्रशासन द्वारा थाने पर कोई सूचना नहीं दी गई थी। थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर तत्परता से कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किया गया।

इन छात्रों को किया गया गिरफ्तार
इसके बाद मारपीट करने वाले बीबीए प्रथम वर्ष छात्र हर्ष वर्धन शर्मा (20) निवसी शामली, बीसीए प्रथम वर्ष छात्र अर्चित तिवारी (18) निवासी कानपुर, बी फार्मा द्वितीय वर्ष छात्र विशाल मिश्रा निवासी  महाराजगंज, बीटैक द्वितीय वर्ष छात्र दीपांशु वर्मा (18) निवासी बाराबंकी, बीटेक द्वितीय वर्ष छात्र पियूष कुमार (20) निवासी बिहार, बीटेक तृतीय वर्ष छात्र विक्रम कुमार (19) निवासी झारखण्ड और बीटेक तृतीय वर्ष छात्र सुमित यादव (20) निवासी बोकारो झारखण्ड को गिरफ्तार किया गया है।अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version