यूपी भाजपा में चल रही कलह सोमवार की सुबह एकजुटता में बदली-बदली दिखी। लेकिन कुछ घंटे बाद ओबीसी मोर्चा की बैठक में नजारा बदला दिखाई दिया। सीएम योगी के आने से पहले ही दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य बैठक से निकल गए। यही नहीं, हीं बैठक के दौरान केशव मौर्य ने ऐसी बातें कहीं जिनका मायने निकालने की कोशिश हो रही है।

सरकार के बल पर चुनाव नहीं जीते
सरकार से बड़ा संगठन बोलकर पार्टी में उथल पुथल मचाने वाले केशव मौर्य ने भाजपा ओबीसी मोर्चा की बैठक में कहा कि पार्टी ही चुनाव लड़ती है और पार्टी ही चुनाव जीतती है। सरकार के बल पर चुनाव नहीं जीते जाते। 2014 और 2017 में यूपी में सरकार नहीं थी लेकिन भाजपा प्रचंड बहुमत से जीती। इस बार सरकार थी तो थोड़ा ज्यादा आत्मविश्वास में आ गए और बुरी तरह हार गए।
इससे पहले सोमवार की सुबह विधानमंडल दल की बैठक में अंतर्कलह खत्म होती नजर आई थी।

सुबह दिखी थी एकजुटता
सीएम योगी के साथ दोनों डिप्टी सीएम और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी नजर आए थे। इस दौरान केशव ने कहा कि यूपी में सब अच्‍छा है। सब ठीक चल रहा है। संगठन हमेशा बड़ा रहेगा। कार्यकर्ता भी बड़ा रहेगा। यहां से ओबीसी मोर्चा की बैठक में केशव प्रसाद समय से पहले पहुंच गए। जल्दी आने का कारण उन्होंने विधानसभा की कार्यवाही जल्दी खत्म होना बताया। लेकिन सीएम योगी के आने का इंतजार उन्होंने नहीं किया और अपने बातें रखने के बाद योगी के आने से पहले से चले गए।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version