उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार दोपहर को एक बड़ा रेल हादसा हो गया। जहां पर चंडीगढ़ से गोरखपुर जाते हुएडिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। मौजूदा जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, तो करीब 25 लोग गंभीर रुप से घायल हैं।

घायलों को पहुंचाया जा रहा अस्पताल

ये ट्रेन एक्सीडेंट गोंडा से 30 किलोमीटर की दूरी पर झिलाही रेलवे स्टेशन के पास हुई है। घटना पर स्थानीय लोगों ने सबसे पहले मदद पहुचाईं, जिसके बाद रेस्क्यू टीम गोंडा पहुंची। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इस हादसे में अभी कितने लोग घायल हैं, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन 5 लोगों की मौत की खबर और कई लोगों के बेहद गंभीर होने की खबर सामने आई है।

गाड़ियों की आवाजाही हुई प्रभावित

चंडीगढ़ एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर जाने से जहां 5 लोगों की मौत की खबर आई हैं, तो इस हादसे से गोरखपुर से लखनऊ डाउनलाइन पर गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई है। आधा दर्जन से अधिक ट्रेन पर इसका असर पड़ेगा।

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

लखनऊ जंक्‍शन- 957409292

गोंडा जंक्‍शन – 8957400965

कमर्शियल कंट्रोल: 9957555984

फुर्केटिंग (एफकेजी): 9957555966

मारियानी (एमएक्सएन): 6001882410

सिमलगुड़ी (एसएलजीआर): 8789543798

तिनसुकिया (एनटीएसके): 9957555959

डिब्रूगढ़ (DBRG): 9957555960

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version