दशहरे का पावन पर्व इस साल 12 अक्टूबर 2024 को पड़ रहा है. ये त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में हर साल मनाया जाता है. इस दिन भगवान राम और माता दुर्गा की पूजा करने से कई तरह के शुभ परिणाम मिलते हैं. साथ ही दशहरे या विजयदशमी के दिन कुछ खास उपाय करने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और खुशियां आती हैं. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक ये उपाय ना केवल सुख-समृद्धि लाते हैं बल्कि समस्याओं से मुक्ति पाने में भी मदद करते हैं.
दीपक जलाएं
दशहरे के दिन शाम के समय आपको अपने घर के हर कोने में दीप जलाने चाहिए. इससे घर की नकारात्मकता दूर होती है और सकारात्मकता का प्रवेश होता है. इसके साथ ही इस दिन दीपक जलाने से आपकी आध्यात्मिक उन्नति भी होती है. पूरे घर में दीपक ना भी जला पाएं तो कम-से-कम घर के मुख्य द्वार पर इस दिन आपको दीपक अवश्य जला कर रखना चाहिए.
नीम की पत्तियों का उपाय
इस दिन नीम के पत्ते का एक आसान उपाय आपको कई लाभ दिला सकता है. आपको दशहरे के दिन नीम की पत्तियां लाकर घर के पूजा स्थल पर रखनी हैं. इससे ऊर्जा और ज्ञान की प्राप्ति होती है. नीम के पत्ते का ये उपाय करने से घर के लोगों को रोगों से भी मुक्ति मिलती है. इस उपाय से माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं.
शस्त्र और औजारों की करें पूजा
विजयादशमी के दिन शस्त्रों की पूजा करने का विधान हैं. इस दिन अगर आप अपने घर में शस्त्रों और औजारों की पूजा करते हैं. तो आपको करियर के क्षेत्र में उन्नति प्राप्त होगी.
रावण दहन के समय करें ये प्रार्थना
दशहरे के दिन रावण के पुतले का दहन होता है. रावण दहन के दौरान आपको अपनी बुरी आदतों, बुरी भावनाओं, गलत संगति और विचारों से मुक्ति पाने की प्रार्थना भगवान राम से करनी चाहिए. इससे मानसिक शांति मिलती है और जीवन में नई शुरुआत कर सकते हैं.
सफेद वस्त्र और लाल धागे का उपाय
दशहरे के दिन सफेद रंग के वस्त्र धारण करें. इसके साथ ही लाल रंग का धागा अपनी कलाई पर बांधना चाहिए. इसके बाद भगवान राम की स्तुति करनी चाहिए. मान्यताओं के अनुसार इस छोटे से उपाय से आपको जीवन में सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है.
दुर्गा और राम की पूजा
दशहरे के दिन माता दुर्गा और भगवान राम की पूजा विशेष रूप से होती है. इस दिन माता मंदिर में जाकर दुर्गा सप्तशती और रामचरित मानस के किसी एक अध्याय का पाठ जरूर करें.
जरूरतमंदों को दान
हिंदू धर्म में दान का बड़ा महत्व माना जाता है. दान करने से आपको ईश्वर और पितरों की कृपा मिलने के साथ ही मानसिक शांति भी प्राप्त होती है. इस दिन आप जरूरतमंद लोगों को भोजन, वस्त्र या धन का दान कर सकते हैं. इसके साथ ही पशु-पक्षियों को भोजन करने से भी इस दिन लाभ होता है.