नोएडा में जीआईपी चौकी पर तैनात एक पुलिसकर्मी की गुंडई का मामला सामने आया है। जहां पुलिसकर्मी ने स्कूटी खड़ी करने पर एक शख्स की जमकर पिटाई कर दी। वहीं पीड़ित ने पुलिसकर्मी पर मारपीट करने के ​अलावा मोबाइल और स्कूटी की चॉबी छीनने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिसकर्मी के खिलाफ मामले की तहरीर सेक्टर—39 कोतवाली पुलिस को दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

क्या था पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर—45 निवासी पंडित यतेंद्र शर्मा किसी काम से जीआईपी मॉल आए थे और उन्होंने पुलिस चौकी के सामने पांच मिनट के लिए अपनी स्कूटी खड़ी कर दी। यतेंद्र शर्मा के अनुसार इसी बात को लेकर नशे में धुत कांस्टेबल अंकित राठी ने उसके साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। नशे में धुत पुलिसकर्मी इसके बाद भी नहीं रुका और वहां मौजूद लोगों के सामने थप्पड़ व लात-घूसे बरसाने शुरू कर दिए। इस दौरान उनके साथ जमकर मारपीट की गई। उन्होंने बताया कि कांस्टेबल ने स्कूटी में आग लगाने तक की धमकी दी और पुलिसकर्मी ने उनके कपड़े तक फाड़ दिए हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version