क्रिकेट प्रेमियों पर जहां एक ओर IPL का सुरूर छाया हुआ है और लोग जमकर इसका लुत्फ भी उठा रहें हैं तो वहीं इस बीच भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शेड्यूल का भी ऐलान कर दिया गया है। वहीं इस बार की टेस्ट सीरीज की खास बात यह है कि इस बार टीम इंडिया-ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में एक डे-नाइट टेस्ट भी होगा।

22 नवंबर से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
टीम इंडिया 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। वहीं 32 साल बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। आखिरी बार 1991-92 में दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन हुआ था। इसके बाद से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 मैचों की टेस्ट सीरीज ही खेल रही है। वहीं कंगारू भी भारत में 4 टेस्ट ही खेलते थे।

एडिलेड ओवल में होगा डे-नाइट टेस्ट
6 से 10 दिसंबर के बीच भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड ओवल में डे-नाइट टेस्ट खेलेगी। डे-नाइट टेस्ट को ही पिंक बॉल टेस्ट कहते हैं। डे-नाइट टेस्ट के अलावा इस सीरीज की खास बात यह भी है कि इस बार पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाएगा। इस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड दमदार है। पर्थ के नए स्टेडियम में कंगारुओं ने अब तक चार में से चार टेस्ट जीते हैं।

क्या है भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 22 से 26 नवंबर को पर्थ (डे टेस्ट) में खेला जाएगा, दूसरा टेस्ट मैच 6 से 10 दिसंबर को एडिलेड ओवल (डे-नाइट टेस्ट) में, तीसरा टेस्ट मैच 14 से 18 दिसंबर के बीच गाबा, ब्रिस्बेन (डे टेस्ट) में, चौथा टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर के बीच एमसीजी, मेलबर्न (डे टेस्ट) में और पांचवा टेस्ट मैच 3 से 7 जनवरी के बीच एससीजी, सिडनी (डे टेस्ट) में खेला जाएगा।

2020-21 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गई थी भारतीय टीम
आपको बता दें कि भारतीय टीम आखिरी बार 2020-2021 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गई थी। उस समय दोनों टीमों के बीच 4 टेस्ट मैच खेले गए थे। पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं दूसरे मैच में भारतीय टीम 8 विकेट से विजयी रही थी जबकि तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था, चौथा टेस्ट मैच सीरीज को ड्रॉ करवा सकता था, लेकिन ऋषभ पंत की ऐतिहासिक पारी की बदौलत भारत ने इस मैच को 3 विकेट से जीता था। इस तरह टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version