देशभर में भीषण गर्मी की कहर जारी है। जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा महानिदेशक ने यूपी में 28 जून तक कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया है। वर्तमान समय में यूपी में 18 जून से सभी सरकारी स्कूल खुलने वाले थे, लेकिन अब यूपी में 28 जून तक 8वीं तक के छात्रों के स्कूल बंद रहेंगे।

शिक्षक संगठन की मांग के बाद हुआ फैसला

जानकारी के मुताबिक, यूपी में भीषण गर्मी की वजह से शिक्षक संगठन लगातार छुट्टियां बढ़ाने की डिमांड कर रहा था। जिसके बाद टीचर्स संगठन ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को पत्र लिखा था। उन्होंने पत्र के जरिए कहा था कि पूरे उत्तर प्रदेश में इस समय भीषण गर्मी और लू के प्रकोप से लोग परेशान हैं, ऐसे में 18 जून से स्कूलों को खोलना सही नहीं होगा। उन्होंने स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां 30 जून तक बढ़ाने की डिमांड की थी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version