Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आग का तांडव जारी है। प्रतिदिन कहीं न कहीं आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं। जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है, वैसे-वैसे फैक्ट्री, पार्क और सोसाइटी में आग लगनी की घटनाओं में बढोत्तरी हो रही है। अब सेक्टर 63 में स्थित एक फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लग गई। जिसको बुझाने के लिए दमकल विभाग की 8 गाड़ियां मौके पर बुलानी पड़ी।

फर्स्ट फ्लोर पर पहले लगी थी आग

नोएडा फायर डिपार्टमेंट की ओर से बताया गया है कि मंगलवार की देर रात करीब 12:54 बजे सेक्टर–63 नोएडा स्थित देवेंद्र एंड संस फैक्ट्री में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर तुरंत फायर सर्विस यूनिट घटना स्थल पर रवाना हुई। यहां पता चला कि कंपनी बेसमेंट तथा दूसरे तल तक बनी थी, जिसमे प्रिंटिंग का कार्य किया जाता था। बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर पहले आग लगी थी। इसके बाद पूरी बिल्डिंग को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। दमकल विभाग की 8 गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इसघटना में कोई जनहानि नहीं है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version