Greater Noida: रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से छात्राओं को कॉलेज ले जाते समय एक ई रिक्शा में अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी। हादसे में ई रिक्शा चालक की मौत हो गई. जबकि तीन छात्राएं गम्भीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को जेवर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बामुश्किल लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया तथा कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

हादसे के बाद कार चालक मौके से हुआ फरार
जानकारी अनुसार गांव मूढ़रह- कानपुर निवासी उम्मेद सिंह सोमवार सुबह हर रोज की तरह ई रिक्शा से छात्राओं को जहांगीरपुर स्थित कॉलेज लेकर जा रहा था। इसी दौरान जेवर खुर्जा मार्ग पर एक बेकाबू कार ने रिक्शा में टक्कर मार दी। जिससे ई-रिक्शा पलट गई और क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में ई रिक्शा चालक उम्मेद (40) की मौत हो। वहीं, छात्रा ममता (24), वंशिका (16) व इशिका (13) गम्भीर रूप से घायल हो गईं। चीख पुकार सुनकर आस पास काम रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जेवर कर निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां एक छात्रा की हालत चिंताजनक है। उधर कार चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version