लोकसभा चुनावों के बाद एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। दरअसल कल यानी बुधवार 26 जून को लोकसभा स्पीकर पद के लिए मतदान होना है। लोकसभा स्पीकर पद के लिए सत्ताधारी एनडीए और विपक्षी गठबंधन के बीच सहमति नहीं बन पाई है जिसके कारण अब स्पीकर पद को लेकर चुनाव होगा। वहीं इस पद के लिए एनडीए ने ओम बिरला को, जबकि इंडी गठबंधन ने कोडिकुन्निल सुरेश को मैदान में उतारा है। दोनों ने आज दोपहर 12 बजे से पहले नॉमिनेशन फाइल किया। वोटिंग 26 जून को सुबह 11 बजे होगी। जानकारों की मानें तो अगर विपक्ष लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव के दौरान मत विभाजन पर जोर देता है तो वोट कागज की पर्चियों पर डाले जाएंगे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सदस्यों को अभी सीटें आवंटित नहीं की गयी हैं, जिसके कारण इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले प्रणाली का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में दूसरी बार होगा, जब स्पीकर पद के लिए चुनाव होगा।

भाजपा और कांग्रेस ने अपने सांसदों को जारी किया व्हिप
भारतीय जनता पार्टी ने कल 26 जून को लोकसभा में अपने सभी सदस्यों को सदन में मौजूद रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया। तो वहीं कांग्रेस ने भी लोकसभा में अपनी पार्टी के सांसदों को कल यानी 26 जून को सदन में मौजूद रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया। पत्र में कहा गया, कल लोकसभा में बहुत अहम मुद्दा लाया जाएगा। लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के सभी सदस्यों से निवेदन है कि कृपया सुबह 11 बजे से सदन के स्थगित होने तक सदन में मौजूद रहें। इस संदेश को बहुत महत्वपूर्ण माना जाए।

ओम बिरला दोबारा स्पीकर पद के कैंडिडेट
NDA की ओर से ओम बिरला दोबारा स्पीकर पद के कैंडिडेट हैं। राजस्थान के कोटा से सांसद ओम बिरला 2019 से 2024 तक स्पीकर रह चुके हैं। वे जीतते हैं तो भाजपा के पहले ऐसे सांसद होंगे, जो लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर का पद संभालेंगे। अगर वे अपना कार्यकाल पूरा कर लेते हैं तो कांग्रेस के बलराम जाखड़ के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। दरअसल, बलराम जाखड़ 1980 से 1985 और 1985 से 1989 तक लगातार दो बार लोकसभा अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने अपने दोनों कार्यकाल पूरे किए थे। इनके अलावा जीएमसी बालयोगी और पीए संगमा जैसे नेता दो बार लोकसभा अध्यक्ष तो बने, लेकिन 5-5 साल के कार्यकाल पूरे नहीं कर पाए।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version