Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र में बिजली के ट्रांसफार्मर में अचानक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना के दौरान आग ने नीचे खड़ी एक बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वह पूरी तरह जलकर राख हो गई। घटना स्थल के पास एक अस्पताल भी मौजूद था, जिससे बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बढ़ गई थी।
लेकिन समय रहते दमकल कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।