ग्रेटर नोएडा के एनटीपीसी दादरी ऊंचा अमीरपुर में शनिवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोज़गार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय गौतमबुद्ध नगर द्वारा इस मेले का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊंचा अमीरपुर में कराया गया। रोज़गार मेले का उद्घाटन तेजपाल नागर, विधायक (दादरी) के कर कमलों द्वारा किया गया। मेले को सफल बनाने के लिए तेजपाल नागर ने युवाओं को आर्थिक रूप से सक्षम होने का महत्त्व बताया एवं उनका मार्गदर्शन किया।

रोज़गार मेले में 190 अभ्यार्थी चयनित
इस रोज़गार मेले में 254 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया। जिसमें से 190 को चयनित किया गया। मेले में पे-टीएम, एस.बी.आई लाइफ, आईटीएम स्किल, वरुण सिक्योरिटी जैसी 14 बड़ी कंपनियों ने भाग लिया। यह मेला स्थानीय युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ, जिसका उद्देश्य रोजगार के अवसरों को प्राप्त करने में मदद करना था। रोज़गार मेला स्थानीय युवाओं को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए एक मंच है।

मेले में मौजूद रहे अधिकारी
रोजगार मेले के दौरान मनीष वर्मा, जिला अधिकारी गौतमबुद्ध नगर, मनीषा अत्री, जिला सेवायोजना अधिकारी (गौतमबुद्धनगर), शिव प्रताप सिंह (प्रभारी) मुख्य विकास अधिकारी (गौतमबुद्धनगर) यज्ञदेव सिंह, प्रधानाचार्य, आईटीआई सहित जिला प्रशासन के कई अधिकारियों की गरिमामयी मौजूदगी रही।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version