इंडियन टीम लगातार तीसरी पर ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे से पहुंच चुकी है. इसको लेकर भारतीय खिलाड़ी पर्थ में जमकर पसीना बहा रहे हैं. देखा जाए तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी ये सीरीज काफी अहम होने वाली है. मगर विराट कोहली का मौजूदा फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. कोहली पिछली 10 पारियों में सिर्फ 20 की औसत से रन बना सके हैं. इसके बावजूद पर्थ में होने वाले मैच से पहले ही विरोधी टीम में कोहली चर्चा का विषय बने हुए हैं. विराट को कंगारू टीम हल्के में नहीं ले रही है. इसके पीछे की वजह ऑस्ट्रेलिया में उनका शानदार प्रदर्शन है. इसीलिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने कोहली को खामोश रखने के लिए कुछ खास प्लान तैयार कर लिए हैं. कोहली के बल्ले को शांत रखने के लिए मिचेल मार्श ने तो धमकी तक दे डाली है.

कोहली को जल्द आउट करने का मार्श ने बनाया प्लान
फिलहाल पिछले कुछ समय से विराट कोहली अपने फॉर्म में नहीं हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया कोहली की सबसे पसंदीदा जगहों और टीमों में से एक रहा है. जहां पर कोहली 13 मैचों में 54.08 की औसत से 1353 रन जमाए हैं. जिसमें 6 शतक और 4 अर्द्धशतक भी शामिल है. कोहली के इस रिकॉर्ड को देखते हुए मिचेल मार्श ने उन्हें जल्द आउट करने का प्लान बता दिया है. मार्श ने पर्थ टेस्ट से पहले कहा कि अगर कोहली 30 रन तक आउट नहीं होते हैं. तो मार्श कोहली को कंधा मारकर उकसाने की कोशिश करेंगे. ताकि विराट अपना विकेट गंवा दें. वहीं उनके साथी खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन ने एक अलग प्लान बताते हुए कहा कि विराट बड़ा स्कोर करने से रोकना है, तो उन्हें कम्फर्ट जोन से बाहर निकालना होगा. कोहली को अपना खेल बदलने पर मजूबर करना होगा. अगर कोहली को गेम में आने का मौका दिया तो वह टीम के लिए बहुत ही खतरना खिलाड़ी बन सकते हैं.

अब विराट कोहली में वो पुरानी बात नहीं- उस्मान
वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ियों का मानना है कि अब विराट कोहली में वो पुरानी बात नहीं रही है. कोहली पहले जैसे खतरनाक नहीं रह गए हैं, जो पहले हर वक्त मुकाबला करने के लिए तैयार रहा करते थे. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा के मुताबिक कोहली अब काफी हद तक बदल गए हैं और उनके साथ मजाक तक किया जा सकता है. हालांकि उस्मान ने ये जरूर माना कि वह अभी भी रन बना सकते हैं. आईपीएल में विराट के साथी रह चुके तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कहा कि वह फिर से उनके खिलाफ एक नई ‘जंग’के लिए काफी उत्सुक हैं. वह विराट को उकसाने की कोशिश नहीं करेंगे.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version