Noida: साइबर जालसाज के चंगुल में फंसे इंजीनियर ने आत्महत्या कर ली है। जालसाज ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मूल रूप से तेलंगाना के के रहने वाले नगुला प्रगति राजू रायपुर गांव में किराये के मकान में रहते थे। नगुला प्रजापति की एक कंपनी में इंजीनियर थे।

पुलिस की जांच में पता चला कि राजू कुछ महीने पहले साइबर ठगों के संपर्क में आ गए थे। ठगों ने उन्हें झांसे में लेकर ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग में रकम निवेश कराया था। जालसाजों ने रकम निवेश करने के बाद लाखों का फायदा होने का झांसा दिया था। इसके लिए राजू ने अपनी बचत से लेकर कई लोगों से उधार लेकर शेयर ट्रेडिंग में पैसे लगा दिए। करीब 12 लाख रुपये का निवेश करने के बाद जब राजू ने जालसाजों से रकम मांगी तब उसे ग्रुप से बाहर कर दिया था और संपर्क तोड़ दिया था। ठगी का अहसास होने पर वह परेशान हो गए और सोमवार रात कमरे में पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version