Noida: दादरी एनटीपीसी से प्रभावित 104 गांवों के सैकड़ों किसान आज सांसद महेश शर्मा के आवास का घेराव करने पहुंचे। किसान नेता सुखबीर खलीफा के आव्हान पर सांसद महेश शर्मा के आवास का किसान घेराव करने पहुंचे थे। हजारों की तादात में किसान ट्रैक्टर और पैदल सांसद के आवास तक पहुंचे। इस दौरान किसानों ने सांसद के खिलाफ नारे भी लगाए। किसानों ने गौतम बुद्ध नगर सांसद महेश शर्मा के सेक्टर 14ए स्थित घर के बाहर सड़क पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान डीएनडी फ्लाई वे के नीचे चिल्ला रेगुलेटर तक भीषण जाम लग गया। सुरक्षा को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में फोर्स को तैनात किया गया।

इन मांगों को लेकर किसान कर रहे प्रदर्शन

किसान बढ़ा हुआ मुआवजा, स्थानीय लोगों को रोजगार, 10 प्रतिशत प्लांट और आबादी की समस्या पूर्ण निपटारे करने की मांग कर रहे हैं। किसानों का आरोप है कि ना तो उनकी प्राधिकरण में सुनवाई हो रही है और ना ही यहां के नेता उनकी कोई मदद कर रहे हैं। जिससे परेशान होकर किसान आर-पार की लड़ाई के मूड़ में हैं। किसान नेता सुखबीर ने कहा कि उन्होंने एनटीपीसी और नोएडा के मसले को सुलझाने को लंबा समय दे दिया। लेकिन कहीं इसकी सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि इस लड़ाई को और तेज किया जाएगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version