Noida: नोएडा थाना फेज दो पुलिस ने बेटे को नाबालिग दिखाने के लिए कोर्ट में फर्जी दस्तावेज पेश करने वाले आरोपी को कानपुर देहात स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया है। आरोपी के बेटे पर वर्ष 2016 में नोएडा इकोटेक तीन थाने में दुष्कर्म और हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था।

फर्जी डाक्यूमेंट कोर्ट में जमा कर बेटे को बताया था नाबालिग
बता दें कि आरोपी ने बेटे के उम्र संबंधी फर्जी दस्तावेज केस में मदद और जमानत के लिए तैयार कराए थे। यह जानकारी होने पर नोएडा पुलिस एक साल से आरोपी को ढूंढ रही थी। थाना प्रभारी निरीक्षक विध्यांचल तिवारी ने बताया कि  मोहनलाल के बेटे अनिल कुमार के केस की सूरजपुर न्यायालय में सुनवाई चल रही थी। मोहनलाल ने अपने बेटे की जमानत दिलाने के लिए नाबालिग दर्शाने की योजना बनाई।

स्कूल से बनवाया था फर्जी सर्टिफिकेट
अक्टूबर 2023 में आरोपी  ने न्यू सरस्वती सर्वहित विद्यालय मकनियापुर कानपुर देहात के प्रधानाचार्य नाथूराम से बेटे के फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज तैयार करा लिये। इसके बाद बेटे को नाबालिग घोषित करवाने के उद्देश्य से फर्जी दस्तावेज को न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड गौतमबुद्धनगर के समक्ष पेश कर दिये। जांच में दस्तावेज फर्जी पाए जाने पर फेस दो थाने में मोहनलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद मोहनलाल फरार हो गया था।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version