ग्रेटर नोएडा के थाना कासना में स्थित ट्रांसफार्मर में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग थाने के अंदर पहुंच गई और कोतवाल के दफ्तर को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रगेड की चार गाड़ियां और बड़े अधिकारी मौके पर पर पहुंच गए। जिसके एक घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन 100 के करीब वाहन आग की चपेट मे आने से जल कर खाक हो गए।

आग से प्रभारी कार्यालय में रखे फर्नीचर व कुछ दस्तावेज भी जल गये
थाना कासना की बिल्डिंग अस्थायी रूप से वन विभाग की भूमि पर इंसुलेटिड फाइबर पैनल मैटेरियल से बनी हुई है और ट्रॉसफार्मर थाना प्रभारी के कार्यालय से करीब 8 मीटर की दूरी पर है। जिसके कारण थाना प्रभारी कार्यालय में भी आग लग गयी और थाना प्रभारी कार्यालय में रखे फर्नीचर व कुछ दस्तावेज भी जल गये हैं। आग लगने के कारण थाना परिसर में खड़ी लगभग 70 से 80 माल मुकदमे, सीज, लावारिस बाइक व सरकारी मोटर साईकिल और 5 से 6 चार पहिया वाहन जल गये हैं। वहीं गनीमत रही कि आग लगने से कोई जन हानि नहीं हुई।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version