टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन भारतीय टीम के खिलाड़ी अपने-अपने घरों को रवाना हो गए हैं. जहां खिलाड़ियों का भव्य स्वागत सत्कार भी हो रहा है. इसी कड़ी में गेंदबाज कुलदीप यादव का कानपुर में भी भव्य स्वागत किया गया. इसी कड़ी में कुलदीप ने कुलदीप ने यूपी की राजधानी लखनऊ में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुलदीप समेत पूरी टीम को ढेरों- ढेर बधाई और शुभकामनाएं दीं. आपको बता दें कि वर्ल्ड कप में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. उन्हें शुरुआती मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला. सुपर 8 में कुलदीप प्लेइंग इलेवन में आए और अपनी जगह पक्की कर ली.

सीएम ने कुलदीप के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
सीएम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुलदीप यादव के साथ फोटो शेयर की। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- T-20 विश्वकप 2024 की विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य श्री कुलदीप यादव जी से आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट हुई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुलदीप यादव को गिफ्ट भी दिया है। कुलदीप टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम में एकलौते ऐसे खिलाड़ी थे, जो यूपी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। यूपी के यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे भी भारतीय टीम का हिस्साा थे। लेकिन ये सभी मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और वहीं शिफ्ट हो चुके हैं। भारत लौटने के बाद टीम के खिलाड़ी सबसे पहले दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मिले थे।

“पिछले हफ्ते के अनुभव को शब्दों में बयां करना मुश्किल”
भारत के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने कहा ‘‘कि यह अनुभव कुछ ऐसा है जिसके लिए कुछ लोगों को जीवन भर लग सकते हैं. इसलिए मैं चाहता हूं कि टीम अगले आईसीसी टूर्नामेंट (चैम्पियंस ट्रॉफी) में भी इसी तरह का प्रदर्शन करे और अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेले. एक खिलाड़ी के रूप में बहुत खुश हूं क्योंकि टीम इंडिया के साथ करियर का आठवां साल है और मुझे आईसीसी ट्रॉफी उठाने का सौभाग्य मिला. पिछले हफ्ते के अनुभव को शब्दों में बयां करना मुश्किल है.’’ कुलदीप ने जीत का श्रेय टीम के आपसी सहयोग और कड़ी मेहनत को दिया.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version