Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के राधा गार्डन सोसाइटी में पार्किंग के विवाद में एक व्यक्ति ने लाइसेंसी हथियार से फायरिंग कर दी। जिससे सोसाइटी में हड़कंप मच गया। शिकयत मिलने के बाद बिसरख थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को किया गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी गौरव सिसोदिया ने अपने लाइसेंसी शस्त्र से फायरिंग की थी।

गार्डों के साथ विवाद के बाद हवा में की थी फायरिंग
नोएडा पुलिस कमिश्ररेट मीडिया सेल ने बताया कि रविवार की रात्रि में थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत राधा स्काई गार्डन सोसाइटी में गौरव सिसोदिया ने पार्किंग के विवाद को लेकर मेंटेनेंस के गार्डों के साथ विवाद हो गया था। जिस पर गौरव सिसोदिया के द्वारा अपने लाइसेंसी शस्त्र से एक हवाई फायरिंग की गई थी। थाना बिसरख पुलिस द्वारा सोसाइटी के सिक्योरिटी ऑफिसर से तहरीर प्राप्त कर आरोपी गौरव सिसोदिया के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। थाना बिसरख पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी गौरव सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version