Noida: गौतमबुद्ध नगर नशे के कारोबार का अड्डा बनता जा रहा है। ताजा मामला नोएडा के सेक्टर-126 थाना क्षेत्र का है। जहां एक नामी यूनिवर्सिटी के छात्रों को नशीले पदार्थों के साथ पकड़ा गया है। यूनिवर्सिटी के छात्र समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें ड्रग्स की सप्लाई को लेकर ये गिरफ्तारी हुई है। ये छात्र यूनिवर्सिटी और उसके आसपास के पास इलाकों में ड्रग्स सप्लाई करते थे। आरोपियों के पास से 12 लाख के नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

सचिन है गैंग का सरगना:

नोएडा के सेक्टर-126 थाना पुलिस ये कार्रवाई की है। पुलिस ने गैंग के सरगना के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस गैंग का सरगना सचिन है। जो छात्रों के साथ मिलकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा के छात्रों को नशीले पदार्थ की सप्लाई किया करता था। बता दें आरोपियों के पास से भारी मात्रा में देशी और विदेशी ड्रग्स बरामद किए गए हैं। जिसकी कीमत करीब 12 लाख रुपये आंकी गई है।

रैपर को डमी बनाकर करते थे सप्लाई:

पुलिस ने बताया कि पांचों आरोपी काफी शातिर हैं। डीसीपी हरीश चंदर के मुताबिक ये गैंग ऑनलाइन सोशल मीडिया साइट के माध्यम से अलग-अलग कॉलेज और यूनिवर्सिटी में ग्रुप बनाकर ड्रग्स सप्लाई किया करते थे। आगे उन्होंने बताया कि ये आरोपी फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, मीशो कंपनी के रैपर को डमी बनाकर सप्लाई किया करते थे। पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए जेल भेज दिया गया है और नशीले पदार्थ को कब्जे मे ले लिया गया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version