ग्रेटर नोएडा की दादरी पुलिस को 14 अक्टूबर को एक अज्ञात महिला का शव मिला था. इसी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मामले की जांच के दौरान महिला की हत्या के आरोपी रामकिशोर पुत्र प्रकाश को दादरी बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया आरोपी मृतक महिला का पिता बताया जा रहा है. वहीं अभियुक्त के कब्जे से डीलक्स मोटरसाइकिल नं0 एचआर 29 ए.जी. 3423 और आरोपी की निशादेही पर कोट नहर पुल के पास से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल पत्थर बरामद कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

13 अक्टूबर को दर्ज कराई गए सोनम की गुमशुदगी की रिपोर्ट
बताया जा रहा है कि 14 अक्टूबर को मिले महिला के शव की शिनाख्त हेतु तलाश गश्ती, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से प्रयास किया गया. इस दौरान अज्ञात शव की शिनाख्त सोनम पुत्री रामकिशोर निवासी गांव भूबरा, थाना आदमपुर, जनपद अमरोहा के रूप में हुई. जांच के दौरान जानकारी मिली कि मृतका सोनम और उसके माता-पिता अब से करीब 2 महीने पहले पंचशील हापुड चुंगी, गाजियाबाद में लेबर का काम करने के लिये आये थे और वही पर रह रहे थे. 13 अक्टूबर को सुबह के समय सोनम कहीं चली गयी थी. माता-पिता के द्वारा तलाश करने पर जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो माता-पिता ने नजदीकी पुलिस चौकी को सोनम के कहीं गायब करने की सूचना दी गयी थी. वहीं शाम के समय सोनम स्वयं वापस आ गयी थी.

ऐसे दिया वारदात को अंजाम
13 अक्टूबर की शाम को सोनम के वापस आने के बाद पिता रामकिशोर शराब पीकर आया और आकर अपनी पत्नी और बच्चों से कहा कि हमें अभी गांव जाना है और रामकिशोर अपनी मोटरसाइकिल हीरो होन्डा डीलक्स पर अपनी पत्नी लड़की सोनम और छोटे बेटे को लेकर चल दिया. रात 12.00 बजे के करीब बिसाहडा अन्डरपास की तरफ सर्विस रोड पर पहुंचकर रामकिशोर ने मोटरसाइकिल रोककर सोनम के साथ मारपीट करने लगा और कहा कि तूने मेरी इज्जत मिट्टी में मिला दी है. आज तुझे जान से मार दूंगा. लड़की की मां के द्वारा रामकिशोर को रोका गया तो उसके साथ भी मारपीट की और कहा कि अगर तू बीच में आयी तो तुझे भी यहीं मार के डाल दूंगा. इसके बाद पास में पड़े पत्थर से सोनम के सिर में दो तीन वार किये और उसकी हत्या कर दी. उसके बाद अभियुक्त द्वारा मृतका के ऊपर से मोटरसाइकिल को उतारा गया. इसके बाद आरोपी अपनी पत्नी और बच्चे को बिठाकर गांव के लिये चला गया था.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version