पुलिस के लिए कहा जाता है कि पुलिस हमारी दोस्त है, पुलिस हमारी रक्षक है, लेकिन जब वही रक्षक घोड़े बेचकर सोता दिखे तो आप ही बताइये हमारी सुरक्षा आखिर किसके हाथों में है। आप भी सोच रहे होंगे हम ऐसा क्यों कह रहे हैं। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि नोएडा के सेक्टर-65 में चौराहे पर तैनात डायल 112 के पुसिलकर्मी चौराहे के पास गाड़ी करके सोते दिखाई दिए। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

PVR पर तैनात पुलिसकर्मी नींद में

आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर-65 में चौराहे पर PVR पर तैनात दारोगा भारत सिंह और चालक सचिन की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि डायल 112 के पुलिसकर्मी चौराहे के पास गाड़ी खड़ी करके बेफिक्री से सो रहे हैं। इस दौरान जनता के प्रति साथ ही ड्यूटी को लेकर दारोगा और चालक की लापरवाही साफ देखने को मिल रही है।

जनता की सुरक्षा आखिर किसके हाथों में

जब जनता की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी ही ड्यूटी पर सोते नजर आएं, आप ही बताएं जनता की सुरक्षा का जिम्मा आखिर किसके कंधों पर है। ऐसे में अगर कोई बड़ी घटना या दुर्घटना हो जाती है, तो उसका जिम्मेवार कौन होगा?

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version