Greater Noida: यूपी के ग्रेटर नोएडा के पास स्थापित होने वाली फिल्म सिटी का टेंडर खुल गया है। बता दें आज यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी परियोजना में टेक्निकल बिड की अंतिम तारीख थी। जिसको लेकर ग्रेटर नोएडा शहर में स्थित यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के कार्यालय में फिल्म सिटी का टेंडर खोला गया। बता दें जेवर एयरपोर्ट के पास बनने वाली यह भारत की सबसे बड़ी फिल्म सिटी होगी।

चार कंपनियों ने लगाई टेक्निकल बिड:

  1. मेसर्स सुपरसोनिक टेक्नोबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड। (मैडॉक फिल्म्स, केप ऑफ गुड फिल्म्स एलएलपी एवं अन्य)
  2. मेसर्स बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी (श्री बोनी कपूर और अन्य)
  3. मेसर्स सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (टी सीरीज)
  4. लायंस फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड (श्री के.सी. बोकाडिया एवं अन्य)

आज थी बिड की अन्तिम तारीख:

आपकों बता दें कि यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म सिटी परियोजना के स्थापना के लिए 30 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय बिड जारी की गई थी। बिड जमा करने की अंतिम तिथि 5 जनवरी यानि की आज दोपहर 2.30 बजे तक थी। प्राधिकरण के सेक्टर 21 में स्थापित की जा रही हैं। फ़िल्म सिटी परियोजना का कुल एरिया 1000 एकड़ का है तथा इसके प्रथम चरण में 230 एकड़ में फ़िल्म सिटी स्थापित की जा रही है। प्राप्त चारों बिड्स का अब प्राधिकरण स्तर पर तकनीकी परीक्षण किया जाएगा उसके बाद नियमानुसार वित्तीय बिड खोलने की कार्यवाही की जायेगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version