गाजियाबाद के मुरादनगर में स्थित छोटे हरिद्वार के नाम से मशहूर घाट पर महिलाओं के चेंजिंग रूम के ऊपर सीसीटीवी कैमरे से रिकॉर्डिंग का मामला सामने आया है। मुरादनगर क्षेत्र की रहने वाली महिला ने पुलिस से शिकायत की है। जिसके बाद धार्मिक स्थल के धर्मगुरु मुकेश गिरी पर केस दर्ज किया गया है और घाट के आसपास बनी अवैध दुकानों को भी जेसीबी की मदद से हटाया।

क्या है मामला?
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 21 मई को एक महिला अपनी बेटी के साथ घाट पर स्नान के लिए आई थी। उसें छत के बने चेंजिंग रूम के ऊपर एक सीसीटीवी कैमरा होने का संदेश हुआ कि धार्मिक स्थल पर विडियो रिकॉर्ड की जा रही। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिर, इस बात को लेकर वह मुकेश गिरी से मिलने गईं और इसका विरोध किया तो उनके साथ अभद्रता की गई और जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद महिला ने पुलिस से शिकायत की है। महिला के अनुसार आरोपी सीसीटीवी कैमरे की मदद से अपने मोबाइल पर लाइव विडियो देखता है। ये मामला धार्मिक स्थल पर था, इसलिए ये और भी गंभीर हो गया।

पुलिस को मिले सबूत
चेजिंग रुम में सीसीटीवी कैमरे के मामले में डीसीपी ने बताया कि इस मामले की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि घाट पर लगे करीब 8-10 कैमरों में 1 कैमरा ऊपर से खुले चेंजिंग रूम के ऊपर है। वहां से जब्त किए गए डीवीआर में 5 दिन की फुटेज मिली है। इसमें करीब 300 वीडियो मिले हैं। यह कैमरा कब लगा और कब से रिकॉर्डिंग हो रही थी, इसकी जांच पुलिस कर रही है।

पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई कि मुकेश पर मेरठ समेत अन्य स्थान पर केस दर्ज हैं। इसमें एक मामला रंगदारी मांगने का है। 2007 में उसने खुद को पत्रकार बता एक डॉक्टर से रुपये की डिमांड की थी। इस मामले में जानकारी के बाद प्रशासन भी हरकत में आया और घाट के आसपास मुकेश की ओर से तैयार की गई करीब 4-5 अवैध दुकानों को जेसीबी की मदद से हटाया गया। मीडिया जानकारी के मुताबिक, मुकेश प्रशासन में अपने कुछ खास परिचित लोगों की मदद से अवैध दुकान चलवा रहा था।

अवैध दुकानों को भी जेसीबी की मदद से हटाया
डीसीपी विवेक चंद ने इस मामले को लेकर बताया कि मामले में शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। चेंजिंग रूम पर सीसीटीवी कैमरे की पुष्टि भी हुई है। इसमें मुकेश गिरी पर धारा 354 के साथ 354(ग), 504 और 506 के साथ केस दर्ज किया गया है। सभी फैक्ट्स को चेक किया जा रहा है। दूसरी तरफ मामले की जानकारी के बाद प्रशासन की टीम ने पहुंच कर जांच की और चेंजिंग रूम को ऊपर से कवर करवाया। साथ ही घाट के आसपास बनी अवैध दुकानों को भी जेसीबी की मदद से हटाया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version