ग्रेटर नोएडा के जीएल बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट एंड रिसर्च को अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इंस्टिट्यूट को सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन संस्थान के अवार्ड से नवाजा गया है। नई दिल्ली में आयोजित शिक्षा विकास एवं अनुसंधान केन्द्र के 23वें राष्ट्रीय शिक्षा गौरव पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अथिति एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. टीजी सीथारमन, मुंबई के आईसीटी के प्रोफेसर एवं प‌द्मश्री प्रोफेसर जीडी यादव, एनईटीएफ के अध्यक्ष प्रोफेसर अनिल संहस्रबुद्धे और एनबीए के अध्यक्ष प्रोफेसर केके अग्रवाल ने पीजीडीएम संस्थान की निदेशिका डॉ. सपना राकेश को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

“संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग पहचान रखता है”
इस दौरान डॉ. सपना राकेश ने अवार्ड लेकर कहा कि जीएल बजाज संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग पहचान रखता है। जिसने तमाम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समन्वय स्थापित किये हैं। हम अपने छात्रों के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर की तकनीकों का उपयोग कर रहे हैं। संस्थान शिक्षा में उत्कृष्टता एवं नवीनता हेतु निरन्तर प्रयासरत रहेगा।

वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने कॉलेज के सभी अध्यापकों और छात्रों को बधाई दी

जीएल बजाज एजुकेशनल इन्स्टीट्यूशन्स के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने कॉलेज के सभी अध्यापकों और छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें प्रसन्नता एवं गौरव की अनुभूति है कि जीएल बजाज संस्थान को समय-समय पर विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जाता रहा है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version