जहां कुछ लोग बारिश के मौसम का बेसब्री से इंतजार करते हैं. वहीं एक जगह ऐसी भी है जहां पर बिना बारिश के ही लोग पानी में मंझाते हुए अपने कामकाज को करने को मजबूर हैं. ऐसे में हुई बारिश ने इन लोगों की मुसीबतों में और इजाफा कर दिया है. दरअसल ग्रेटर नोएडा का एक इलाका ऐसा भी है जहां करीब 6 महीने से नालियों के गंदे पानी ने लोगों का बुरा हाल कर रखा है. ये है ग्रेटर नोएडा का सूरजपुर कस्बा जहां अथॉरिटी के सभी दावे फेल नजर आ रहे हैं.

प्राधिकरण के तमाम दावों की खुल गई पोल
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कस्बे में प्राधिकरण के तमाम दावों की पोल खुल गई है. जहां एक ओर प्राधिकरण स्वच्छ सड़कें और साफ नालियों की बात करता है तो वहीं इस कस्बे के लोग करीब 6 महीने से नालियों के ओवरफ्लो से परेशान हैं. लोगों ने इस समस्या से कई बार प्राधिकरण को अवगत भी कराया है लेकिन प्राधिकरण के कानों में जूं तक नहीं रेंगी. प्राधिकरण मानो आंखों में पट्टी बांध कर चैन की नींद सो गया हो.

नालियों के ओवरफ्लो होने से लोगों का हाल बेहाल
सूरजपुर कस्बे की महामेधा वाली गली का हाल बहुत बुरा है. तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि एक महिला कैसे अपने बच्चे की सुरक्षा के लिए उसे गोद में उठाकर सड़क पर करा रही है और रास्ते में कई फुट तक पानी भरा हुआ है. जिससे मंझाते हुए ही लोग अपने गंतव्यों तक जाने को मजबूर है. अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा जनता भुगत रही है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version