Greater Noida: इकोटेक 3 थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल भी हो गया, जिसे अस्पातल में भर्ती कराया गया है। पकड़ा गया बदमाश दिल्ली एनसीआर लूट, चोरी की वारदात को अंजाम देता था।
पुलिस को देखकर भाग रहा था बदमाश
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा मंगलार देर रात कुलेसरा पुस्ता पर नयां गांव फेस-2 को जाने वाले कट के पास संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी। तभी पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल पर सवार एक संदिग्ध युवक को रुकने का इशारा किया गया। किन्तु वह नहीं रुका और मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार से चलाते हुए भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम के पीछा करने पर बदमाश द्वारा खुद को घिरता देख मोटरसाइकिल से उतरकर फायर किया गया।
पुलिस की गोली से हुआ लंगड़ा
पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान शाहनवाज उर्फ शानू के रूप में हुई है। बदमाश मूलतः अलीगढ़ का रहने वाला है जो अभी नोएडा में रहता है। बदमाश के कब्जे से डकैती के 24,500 रुपये नगद, चोरी की 1 मोटरसाइकिल, 1 अवैध तमंचा .315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस और लूट की घटना से संबंधित वादी का पैन कार्ड बरामद हुआ है।
25 हजार का पुलिस ने किया था इनाम
घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाश थाना इकोटेक 3 में दर्ज मामले में वांछित चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गौरतलब है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में चोरी, छिनैती और साइबर अपराध के मामले प्रतिदिन सामने आते हैं। नोएडा पुलिस लगातार चोर और साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश करती रहती है। इसके साथ ही शातिर अपराधियों को लंगड़ा कर गिरफ्तार भी कर रही है, लेकिन बदमाश और चोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आसपास से जिलों के अपराधी नोएडा में आकर वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। नोएडा में फोन और चेन स्नैचिंग तो आम बात है।
इसे भी पढ़ें-नोएडा पुलिस और मोबाइल लुटेरों के बीच फिर चली गोली, गोली लगने से चटनी और लक्की घायल