Greater Noida: ग्रेटर नोएडा पुलिस की लूट और चोरी करने वाले पांच शातिर बदमाशों से देर रात मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। जबकि तीन बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल बदमाशों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि 12 अगस्त को बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा गौर अतुल्यम चौराहे के पास एक व्यक्ति के गले से चेन छीनकर फरार हो गए थे। इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था। एडीसीपी ने बताया कि रविवार की रात थाना दादरी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए पुलिस मुठभेड के दौरान सलीम निवासी बुलन्दशहर, सौरभ कुमार को घायल अवस्था में न्यू बोडाकी रेलवे स्टेशन के पास जंगल से गिरफ्तार किया गया है।
3 बदमाश फरार, तमंचा और कारतूस बरामद
बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया था। जिसमें पुलिस द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में सलीम व सौरभ घायल हो गये है, जिनको उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार बदमाशों के से लूट के 15100 रूपये, 2 तमंचा, 3 जिन्दा कारतूस, 2 खोखा कारतूस, एक कटर, कार बरामद हुआ है। जबकि हसीन खान उर्फ बिल्लू एवं अन्य 02 अज्ञात फरार मौके से फरार हो गये है।
कार में निकले थे चोरी और लूट करने
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ पर सलीम ने बताया 5-6 दिन पहले उसने औऱ बिल्लू ने गौर अतुल्यम चौराहे के पास रात को एक व्यक्ति से चेन छीनकर भाग गये थे। जिसको बिल्लू के द्वारा बेचा गया था। जिसमे उसके हिस्से में 20 हजार रूपये आये थे। उस दिन सौरभ और अन्य दो अज्ञात जिन्हे बिल्लू ही जानता है, वह हमारे साथ नही थे। आज हम सभी रक्षाबन्धन का त्यौहार होने के कारण इस गाड़ी में लोगों को बैठाकर लूट/डकैती करने के उद्देश्य से आये थे। मौका मिलने पर देर रात बन्द दुकानों, मकानों का ताला/शटर काटकर चोरी भी करते हैं।