नोएडा साइबर क्राइम पुलिस ने एक ऐसे जालसाज को गिरफ्तार किया है। जो एक्सिस बैंक का कर्मचारी बनकर लोगों से ठगी कर रहा था। पुलिस ने साइबर फ्रॉड को पूर्वी दिल्ली स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया है।

एक्सिस बैंक का कर्मचारी बनकर की ठगी

जानकारी के मुताबिक 22 अगस्त को सेक्टर 36 साइबर थाने में एक व्यक्ति ने ने केस दर्ज कराया था। पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि एक व्यक्ति एक्सिस बैंक का कर्मचारी बनकर उसे फोन किया। फोन करने वाले व्यक्ति ने उसके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाया जाने की बात कह कर उससे कार्ड की गोपनीय जानकारी हासिल कर ली। इसके कुछ देर बाद 7 लाख 60000 उसके क्रेडिट कार्ड से साफ कर दिया।

कार्ड की जानकारी लेकर आरोपी खरीदता था ज्वेलरी

साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की तो पूर्वी दिल्ली के थाना शकरपुर 115 जोशी कॉलोनी निवासी राहत का नाम सामन राहत चौधरी का नाम सामने आया। इसके बाद साइबर थाना पुलिस ने दिल्ली जाकर आरोपी राहत चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी राहत चौधरी जस्ट डायल पर कॉल कर डीसीए से क्रेडिट कार्ड धारकों को डाटा लेता था। फिर क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने वाले लोगों को फोन करके लिमिट बढ़ाने जाने जैसे लोग लुभावने ऑफर देता था। इस दौरान ओटीपी आदि लेकर क्रेडिट कार्ड के पैसे को ब्लू स्टोन वायलेट में ऐड करके ज्वेलरी आदि खरीद लेता था। इसके बाद सिम को तोड़कर फेंक देता था।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version